भाजपा प्रत्याशी अलका सिंह अर्कवंशी ने दर्जनों गांव पहुंचकर बुजुर्गों से लिया जीत का आशीर्वाद
- Byline
- 28 जन॰ 2022
- 2 मिनट पठन
भाजपा प्रत्याशी अलका सिंह अर्कवंशी, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पुनः प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने हेतु, संडीला विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही हैं। दर्जनों गांव पहुंचकर बुजुर्गों से लिया जीत का आशीर्वाद। उन्हें जनता द्वारा भाजपा के लिए मिल रहा प्रेम और भव्य समर्थन बता रहा है भारतीय जनता पार्टी की संडीला विधानसभा पर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।

Byline Lucknow : संडीला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा प्रत्याशी अलकासिंह अर्कवंशी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सघन दौराकर घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क किया।उन्होंने इस दौरान जनता जनार्दन से पुनः मोदी व योगी सरकार बनाने की अपील की। कर कमल का फूल चुनाव निशान पर वोट मांगे और बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। 'घर-घर संपर्क' अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गांवों में जगह जगह शुभचिन्तकों द्वारा हुए स्वागत से अभिभूत अलका सिंह अर्कवंशी ने कहा कि भाजपा ही सर्व समाज की सच्ची हितेषी एक मात्र राजनैतिक पार्टी है जिसने परिवारवाद के अलावा जाति धर्म सम्प्रदाय से अलग हटकर सबका साथ सबका विकास की भावना से गरीबों, असहायों, किसानों, छात्रों, व्यापारियों, नौजवानों, बेरोजगारों व महिलाओं के हितों में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की। अब दबंग, गुंडों, अपराधियों पर नियंत्रण कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। कोरोना काल में भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के कुशल नेतृत्व व सूझबूझ से जनता ने राहत की सांस ली। जिसे गांव की जनता भली भांति समझ रही है।
हर घर जाकर जनसंपर्क कर सम्मानित बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ बैठक की, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से फिर से कमल खिलेगा। - अलका सिंह अर्कवंशी
उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सण्डीला विधानसभा मेरी सेवा की सच्ची कर्मभूमि है मैं सभी को अपने परिवार का सदस्य मानतीं हूँ जनता के दुःख दर्द में हमेशा दिन रात सहभागी रहूंगी किसी को भी कोई परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी । उन्होंने औना देवकली महीठा, बंगालपुर, हीरूपुर, प्रहलादखेड़ा, नेवादादखलौल, मिश्राखेड़ा, भरावन, तुलसीपुर, बिलरिया, शिवपुरिया फत्तेपुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा और बुजुर्गों से विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Comments