लॉकडाउन में पैड बैंक हुआ अनलॉक
- Byline
- 28 मई 2021
- 2 मिनट पठन
पैडवाली-दीदी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लेडीज के लिए #पैड-बैंक से
सेनेटरी पैड्स उपलब्ध करवाने के साथ #वैक्सीनेशन के लिए अवेयरनेस पर भी
काम कर रही हैं

Amit Pathe Pawar | Editor & Founder| Byline Bhopal
लॉकडाउन के दौरान लेडीज को पीरियड्स के समय सेनेटरी पैड के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए बैतूल की कुछ लेडीज ने मिलकर पैड बैंक तैयार किया। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के सेवा प्रकल्प सशक्त सुरक्षा बैंक ने लेडीज के लिए एक निदान ढूंढा। सशक्त सुरक्षा बैंक की संस्थापक एवं संयोजकों द्वारा कॉल करने पर जरुरतमंद लेडीज को पैड उपलब्ध कराए जा रहे है। शहर की जो 6 से अधिक महिलाएं इस अभियान में जरूरतमंदों के काम आ रही हैं उन्हें लेडीज अब पैडवाली-दीदी के नाम से संबोधित कर इस अभियान का लाभ ले रही हैं।
झिझक छोड़कर कर रहीं कॉल सशक्त सुरक्षा बैंक की संस्थापक गौरी पदम ने बताया कि पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को पैड के लिए परेशान न होना पड़े इसीलिए सशक्त सुरक्षा बैंक ने यह पहल की है। उन्होंने बताया कि वैसे तो शहर के 33 वार्ड में सशक्त सुरक्षा बैंक संचालित है लेकिन शहर में किसी भी महिला या युवती को पैड की आवश्यकता होने और पैड बैंक पहुंच से दूर होने की स्थिति में परेशान न होना पड़े इसीलिए 6 हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं। इसकी संयोजक समाजसेवी नीलम वागद्रे, संगीता अवस्थी, जमुना पंडाग्रे, कल्पना तरुड़कर, संध्या पंवार और वे स्वयं पैड-वाली-दीदी की भूमिका निभा रही है। गौरी ने कहा कि महिलाएं बिना किसी झिझक या संकोच के सेनेटरी पैड के लिए कॉल कर रही हैं।
वैक्सीनेशन के लिए लेडीज को अवेयर भी कर रही हैं पैडवाली-दीदी बैतूल जिले के आदिवासी अंचलों में एक तबका ऐसा हैं जिनमें वैक्सीन लगाने की होड़ है तो एक वर्ग ऐसा भी है जो वैक्सीन की प्रक्रिया से कोसो दूर है। वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतियां भी अचानक प्रचलन में आ गई है। मासिक धर्म के दौरान महिलाओ को वैक्सीन लगाना चाहिए या नहीं। इस असमंजस के चलते जिले की हजारों महिलाएं वैक्सीन लगाने में संकोच ना करें इसके लिए भी अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी कई युवतियों और महिलाओं ने जब पैड के लिए कॉल किये तो पीरियड के चलते वैक्सीन लगाने पर भी जानकारी मांगी। ऐसे में सशक्त सुरक्षा बैंक बैतूल की संस्थापक गौरी बालापुरे पदम महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए अवेयर करने का भी काम कर रही हैं।
हेल्पलाइन नंबर्स पर बेझिझक कर रहीं हैं कॉल बैतूल शहर में यदि किसी को भी सेनेटरी पैड की जरूरत है तो लॉकडाउन के दौरान वह हेल्पलाईन नंबर के लिए कॉल करके सूचित कर सकते है। बहुत ही कम दरों पर पैड उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। गौरतलब है कि गांधी वार्ड कोठीबाजार, मोतीवार्ड, कमानी गेट के आसपास के क्षेत्र में मोबाईल नंबर- 9425610278, टैगोर वार्ड, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, गणेश वार्ड एवं आसपास के क्षेत्र में 8770853165 व 9479823303, महावीर वार्ड, बच्चा जेल चौक, भगत सिंह वार्ड-9425656690, चन्द्रशेखर वार्ड, इटारसी रोड, पटेल वार्ड सहित आसपास के क्षेत्र में 9754152984 पर तथा शहर में किसी भी वार्ड या बसाहट में यदि सेनेटरी पैड की किसी महिला को जरूरत है तो वह बेझिझक 9300924744 पर कॉल करके सूचित कर सकती हैं।
(Amit is a Journalist and Graphic Designer. He worked with The Times of India, Navbharat Times, Navdunia, Peoples Samachar, Patrika & Dainik Bhaskar.)
Comments