जनजातीय विद्यार्थी दो साल में बनेंगे आईआईटी-जेईई के ‘चैंपियंस-90’
- Byline
- Sep 6, 2022
- 2 min read
एससी व एसटी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा निजी कोचिंग संस्थान से करवाई जा रही निशुल्क आवासीय कोचिंग, आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में किया क्लासरूम का उद्घाटन

5 सितंबर 2022 । भोपाल

“शिक्षा ही एक मात्र ऐसी व्यवस्था है जो हमें एक समान अवसर प्राप्त करने का मौका देती है। आप लोग भाग्यशाली है कि सरकार द्वारा आपको ऐसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान द्वारा आईआईटी-जेईई की कोचिंग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है।” यह कहना है जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह का। वे सोमवार को कटारा हिल्स स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में ‘चैपिंयन-90’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के मेधावी विद्यार्थियों को ‘चैपिंयन-90’ के तहत आईआईटी-जेईई की फ्री कोचिंग दी जाएगी। इन विद्यार्थियों की आईआईटी में प्रतिभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार 10वीं कक्षा के बाद उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए भोपाल में ही निशुल्क आवासीय सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही वे शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में ही 11वीं व 12वीं की पढ़ाई भी कर सकेंगे।
सफलता का मूल मंत्र है – ‘ड्रीम’
फिटजी भोपाल के सेंटर हेड सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग 10 लाख बच्चे आईआईटी-जेईई के लिए परीक्षा देते हैं उनमें से लगभग 36 हजार ही आईआईटी और एनआईटी में चयनित हो पाते हैं। इसके लिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक मजबूती की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए गुरुमंत्र है ड्रीम (DREAM) डी – डिजायर, आर – रिसोर्स, ई – एफर्ट्स, ए – एटिट्यूड, एम – मेंटर्स।
विद्यार्थियों को निशुल्क दिया शैक्षणिक सॉफ्टवेयर से जुड़ा टैबलेट
चयनित विद्यार्थियों को ‘चैंपियंस-90’ की किट प्रदान की गई जिसमें उन्हें शैक्षणिक तैयारी के लिए एक टैबलेट भी निशुल्क प्रदान किया गया। यह टैबलेट कोचिंग संस्थान के शैक्षणिक सॉफ्टवेयर से जुड़ा होगा। इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा सामग्री उपलब्ध होगी। विद्यार्थियों को ए.सी. युक्त व साउंडप्रूफ स्मार्ट क्लासरूम में कोचिंग के साथ अन्य जरूरी शैक्षणिक किताबें भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

जबलपुर संभाग के विद्यार्थी रहे सबसे आगे
कोचिंग संस्थान द्वारा इस योजना के तहत चयन के लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर केन्द्रों पर सैकड़ों विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा ली गई थी। वहीं, प्रदेश भर से चयनित विद्यार्थियों में जबलपुर संभाग से सबसे ज्यादा 20 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस मामले में इंदौर संभाग दूसरे स्थान पर रहा है।
सैकड़ों विद्यार्थियों में से परीक्षा के आधार पर हुआ चयन
इस योजना के तहत प्रवेश के लिए प्रदेश भर के एमपी बोर्ड व सीबीएसई के सैकड़ों विद्यार्थियों ने कोचिंग संस्थान द्वारा 28 अगस्त को आयोजित परीक्षा दी। इसमें कुल 90 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें छात्र व छात्राओं की संख्या 45-45 होगी। एससी व एसटी विद्यार्थियों की संख्या भी एक अनुपात में होगी।

पहले ऑनलाइन कर रहा था तैयारी
‘चैंपियंस-90’ प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले भोपाल के प्रियांशु आर्य ने कहा कि 10वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद मैं ऑनलाइन कोचिंग कर रहा था। लेकिन शासकीय योजना के तहत मुझे इतनी अच्छी कोचिंग में पढ़ने का मौका मिलने पर बहुत खुश हूं।

टीचर ने मुझे दिखाया रास्ता
खंडवा की विद्यार्थी ऋषिका बहादुर ने कहा कि मुझे 10वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ‘चैंपियंस-90’ प्रवेश परीक्षा के बारे में मुझे मेरी टीचर ने बताया और आगे का रास्ता दिखाया। मैंने इंदौर सेंटर पर परीक्षा दी और मेरा चयन हुआ।
Comentários