आज़ादी का अमृत महोत्सव"
- Byline
- Dec 30, 2021
- 2 min read
न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा एम पी कोस्ट,भोपाल विज्ञान केंद्र में ७०० मेगावाट का न्यूक्लियर पावर प्लांट का मॉडल स्थापित किया गया

BYLINE BHOPAL - परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत, न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एन पी सी आई एल) विगत कई वर्षों से आम जनमानस को परमाणु ऊर्जा के विभिन्न आयामों से लोगों को रूबरू कराने के उद्देश्य से प्रयत्नरत है। साथ ही साथ एन पी सी आई एल ने लोगों के मन से परमाणु ऊर्जा के प्रति भय एवं अंधविश्वास को दूर करने के लिए तरह तरह के अनूठे एवं रचनात्मक जनजागरूकता अभियानों को मूर्त रूप दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके और लोगों को इसके सकारात्मक और महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया जा सके।
इसी क्रम में आज, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, मध्य प्रदेश कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में कार्यरत भोपाल विज्ञान भवन में, लोगों को परमाणु ऊर्जा से स्वच्छ, हरित एवं सुरक्षित तरीके से बिजली के उत्पादन की प्रक्रिया को समझाने के उद्देश्य से ७०० मेगावाट (१:१५० स्केल) के न्यूक्लियर पावर प्लांट के मॉडल को हाल ही में निर्मित मिनिएचर न्यूक्लियर पावर गैलरी में स्थापित किया गया, जिसे एन पी सी आई एल, मुंबई से आये वरिष्ठ प्रबंधक (मीडिया) श्री अमृतेश श्रीवास्तव ने भोपाल विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ एस के गर्ग को एन पी सी आई एल की तरफ से प्रदान किया। जिससे यहाँ आने वाले तमाम विद्यार्थियों एवं जनमानस को परमाणु ऊर्जा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी और लोगों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित तरीके से बिजली निर्माण में परमाणु ऊर्जा की भूमिका के बारे में ज्ञानवर्धन होगा।

मध्य प्रदेश कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस मौके पर पहुंचे. उनके अलावा श्री तस्नीम हबीब, कार्यकारी संचालक, डॉ आर. के. आर्य मुख्य वैज्ञानिक एवम समूह प्रमुख, विज्ञान लोकव्यापीकरण के साथ साथ अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस मौके पर श्री अमृतेश श्रीवास्तव ने लेक्चर कार्यक्रम के ज़रिये, एल एन सी टी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ अनु श्रीवास्तव एवं उनके साथ आये ५० से भी ज्यादा मीडिया के विद्यार्थियों को न्यूक्लियर पावर प्लांट के मॉडल एवम गैलरी सहित परमाणु ऊर्जा से जुड़े तमाम विषयों पर जानकारी प्रदान किया.
Comments