बाग में 1st time वेट-नैपथॉल डाई
- Byline
- Feb 5, 2019
- 2 min read
Updated: Feb 14, 2019
वीआईपी रोड स्थित गौहर महल में चल रहे 9 दिवसीय 'ब्लॉक और बाग उत्सव 2019' में दिखा अलग-अलग फैब्रिक के साथ बाग का कॉम्बिनेशन। 10 फरवरी तक यह मेला ओपन रहेगा।
Sheetal Atkade . Byline Bhopal (mobile#7067730336 @bhopalbyline)
साल की शुरुआत में आयोजित किए गए बाग और ब्लॉक प्रिंट महोत्सव में हर बार आर्टिस्ट नए-नए एक्सपेरिमेंट्स के नमूने पेश करते हैं। ठीक उसी तरह इस साल भी 2 फरवरी से शुरू हुए बाग और ब्लॉक प्रिंट महोत्सव में डिज़ाइनर साड़ीज, ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड कुर्तियों में बहुत कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुक्षी से आए आर्टिसन निजामुद्दीन खत्री का कहना है कि हम पिछले चार सालों से गौहर महल आ रहे है। वो हर साल कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट लेकर आते हैं। उन्होंने पिछले साल गौहर महल की खूबसूरती को जानमाज पर उकेरा था। एक बार इसकी तस्वीर खींच कर ले गए थे। पिछले साल इसे ब्लॉक की मदद से जानमाज पर उकेरा और इस तरह कुल 2 से ढाई महीने में गौहर महल का रेप्लिका डिजाइन हमनें तैयार किया था। ये क्रिएटिविटी उन्होंने वैल्वेट फैब्रिक पर दिखाई थी, जिसे बेहद पसंद किया गया था।

वैल्वेट पर बाग का खूबसूरत कॉम्बो
कुक्षी के कारीगर निज़ामुद्दीन खत्री ने अपने भाई मोहमद्द फारूख हाजी सुलेमान के साथ मिलकर कर वैल्वेट चादर पर बाग प्रिंट किया है। उन्होंने बताया कि वैल्वेट पर बाग की डिजाइन बनाने का ख्याल जब हमें आया तो सबसे पहले हमने एक सैंपल ट्राय किया। हमने देखा कि वैल्वेट पर रंग काफी अच्छा बैठा। अलग-अलग रंगों के साथ तरह-तरह की डिजाइन में रनिंग मटेरियल तैयार किया। ये फैब्रिक मल्टीपर्पज है। इससे आप कुर्ती, जैकेट्स, परदे,शॉल, ब्लेंकेट, सोफा कवर, टेबल क्लॉथ जैसी चीजे डिजाइन करवा सकते हैं।
ऐसे उकेरी जाती हैं खूबसूरत बाग डिज़ाइन
बाग एक्सपर्ट निज़ामुद्दीन खत्री ने बताया कि हमारे देश में हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग की प्राचीन परंपरा है, इस परंपरा में आज भी हाथों से प्रिटिंग की जाती है। इन फैब्रिक्स को रंगने के लिए नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। मुख्यतः इसके लिए 12 जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। बारह जड़ी बूटियों में हरण, बहेडा, अनार के छिलके, बकरी की मिगी तथा बबूल गोंद एवं बबूल छाल तथा फिटकरी एवं सेन्चुरा - समुद्रफेन अरंडी तेल तथा धावड़ी टिशू के फूलों तैयार रंगों से कपड़े पर छपाई की जाती है। और इस प्रिंटिंग में जिन रंगों का इस्तेमाल किया जाता है वह रंग भी प्राकृतिक होते हैं। यह बात आपको हैरत में डाल देगी कि प्राकृतिक रंग जंगली फूल, पत्तियों, मेहंदी, ज़ंग, फिटकरी, हल्दी, कत्थे और इमली के बीजों के साथ-साथ बकरी की मेंगनी से तैयार किए जाते है। हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग की पूरी प्रोसेस में बिजली या किसी मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता। देसी भट्टे में कपड़े को पकाया जाता है या उबाला जाता है। आखिर में बहते हुए पानी में धोया जाता है। इस बार हार्ड-डाई का इस्तेमाल पहली बार किया गया है।
Byline #Bhopal is in 📷 with the city. So, please contact us for Coverage of city happenings, party, wedding, event, stories, exhibition, collage/school function etc.
• Whatsapp: 7067730336
• www. twitter.com/bhopalbyline
Comments