डिजिटल प्लेटफार्म : द सूत्र की ग्रैंड लॉन्चिग इसी माह के आखिर में...
- Byline
- Jun 15, 2021
- 2 min read

Sheetal Pathe Pawar | Byline Bhopal | mobile#7067730336
भविष्य डिजिटल पत्रकारिता का है और इसमें अनेक संभावनाएं हैं। आने वाले समय में इसका विस्तार और व्यापक होगा। डिजिटल पत्रकारिता की बढ़ रही इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश में एक नए युग की शुरुआत इसी महीने होने की संभावना है। प्रदेश के तेजतर्रार और युवा पत्रकारों की टीम ने तत्काल और निष्पक्ष खबरें देने के लिए, राजनैतिक विश्लेषण करने के लिए एक बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म लाने की तैयारी की है। इन युवा पत्रकारों को देश के बड़े और नामचीन पत्रकारों का भी आशीर्वाद मिल गया है। द सूत्र के नाम से इसी महीने इस डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत हो सकती है।

मध्यप्रदेश की नब्ज पर गहरी पकड़ रखने वाले पत्रकार आनंद पाण्डे, हरीश दिवेकर, सुनील शुक्ला, चक्रेश महोबिया, अतुल तिवारी, विजय माडग़े, दीपेंद्र राजपूत, अंकुश मौर्य और अमित पाठे पवार जैसे पत्रकार द सूत्र के नाम से बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म ला रहे हैं। इनका अपना न्यूज एप और यूट्यूब चैनल होगा। इनकी पंचलाईन है हम सिर्फ भगवान से डरते हैं। खबरों को सरकारी दबाव से मुक्त करने और विश्वसनीय बनाने के लिए इस टीम ने सरकारी विज्ञापन नहीं लेने का साहसिक और जोखिम भरा फैसला किया है। चैनल का खर्चा क्राउड फडिंग से निकाला जाएगा। भोपाल के एमपी नगर में एक बड़ा दफ्तर बनकर तैयार हो गया है। मप्र और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में योग्य और अनुभवी संवाददाताओं की टीम तैयार हो चुकी है। कुछ दिन में इनका ड्रायरन शुरु हो जाएगा। इस माह के अंत तक इसकी धमाकेदार लांचिंग भी हो सकती है।
दिग्गजों का मिला साथ
द सूत्र की संपादकीय टीम को मप्र में रूचि रखने वाले देश के बड़े पत्रकारों का साथ मिल गया है। इस टीम में देश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री आलोक मेहता, वेदप्रकाश वैदिक, एनके सिंह(भोपाल), जगदीश उपासने, एनके सिंह (दिल्ली)और ऋचा अनिरूद्ध भी शामिल हैं।
मौजूदा समय में पत्रकारिता को बचाना बड़ी चुनौती है और हमने इस चुनौती को स्वीकार किया है। उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य न किसी का समर्थन करना है और न ही किसी का विरोध। हम सिर्फ खबर देने और खबर के निष्पक्ष विश्लेषण पर फोकस करना चाहते हैं। दिवेकर का कहना है कि यदि हम सफल हुए तो देश में यह उदाहरण होगा। - हरीश दिवेकर,टीम समन्वयक
Comentarios