CONNECTIONS- 2019
- Byline
- Apr 6, 2019
- 3 min read
Updated: Apr 7, 2019
IIMCAA's 2nd Alumni Meet in Bhopal 'Connections 2019' held at Wind n waves Restaurant

Sheetal Atkade . Byline Bhopal
mobile#7067730336 @bylinebhopal
The Indian Institute of Mass Communication (IIMC), a premier mass communication institute under the Aegis of central government, is holding an annual meet - 'Connections 2019' - across several cities in India and also in Dubai and Singapore. Connections 2019 kicked off in New Delhi on February 21 and will close on April 13 in Bangladesh's Dhaka. The Bhopal chapter of IIMC Alumni Association (IIMCAA) hosted their second Annual Alumni meet at the Wind n waves restaurant in Bhopal, where IIMCAA Bhopal chapter President Anil Saumitra addressed the meet and welcomed the Alumni with bunch of roses. The event witnessed the gathering of alumni of different batches who shared their experiences, thoughts and knowledge. After introduction everyone shared their collage stories and all about their experience on the round table discussion. They expressed satisfaction on what they have gained from Institute and expressed their delight in seeing the progress of Institute. A delicious dinner was served for all the members during which they did not miss the opportunity to interact with each other.

मेहनत से ना डरें मीडिया फ्रेशर्स, कनेक्शन से सबका फायदा होगा
आईआईएमसी के साथ हम लोगों का कनेक्शन बहुत अलग तरह का है। जब आईआईएमसी गया तब मैं पहली बार ही दिल्ली गया। सबसे पहले मैं साउथ एवेन्यू पहुंचा फिर संजीव आचार्य जी और मैं आईआईएमसी गए। वहां का माहौल देखा और वहां जिस तरह से पढ़ाई हुई, जिस तरह का एक्सपीरियंस रहा वो अद्भुत रहा। उस ज़माने में आईआईएमसी टॉप क्लास था, इसमें कोई डाउट नहीं है। अभी मेरा कई सालों से वहां जाना नहीं हो पाया है। उस समय पढ़ाई के लिए बाकी सारे इंस्टिट्यूट हम देख चुके थे, बाकी सारे जर्नलिज़्म के जितने सेन्टर थे वो भी हम देख चुके थे, तो उस तुलना में आईआईएमसी बहुत ही अच्छा था। वो जो दौर था,वो सीखने के लिहाज़ से सबसे अच्छा दौर था। दूसरी बात ये कि उस समय आईआईएमसी एल्मनाई कनेक्शन भले ही नहीं था, लेकिन पुराने जो लोग थे वो सब कहीं न कहीं कनेक्टेड थे। उसके बाद भी लगातार कुछ साल तक मैं आईआईएमसी जाता रहा लेकिन उस समय जो वहां पर कनेक्टिविटी बनी चाहे वो अपने दोस्तों के साथ या बैचमेट के साथ या पहले के बैच के साथ, वो सारे लोग हमारे कनेक्ट में आज भी िकसी न किसी तरह से है। मैं अहमदाबाद में था लेकिन वहां की एल्मनाई मीट में नहीं जा पाया। लेकिन यहां भोपाल में अनिल जी का फॉलोअप काफी स्ट्रॉन्ग था। कई लोगों को मैं जानता नहीं था। जैसे अमित पाठे को मैं जानता था लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि अमित आईआईएमसी से है। और दीप्ति चौरसिया को जानता था लेकिन ये नहीं पता था कि वे भी आईआईएमसी से है। एक दूसरा प्रॉब्लम जिससे आईआईएमसी का कनेक्ट शायद कम है। अभी जो जर्नलिज़्म में ब्रीड आ रही है, जो भी नए लोग आ रहे हैं, वो बहुत कमज़ोर है। हम नए लोगों की हमेशा तलाश में रहते है। ऐसे नए लोग नहीं मिलते जिनकी कॉपी अच्छी हो, जिसका न्यूज़ सेंस अच्छा हो, समझ अच्छी हो, जो दौड़ने और मेहनत करने के लिए तैयार हो। जब भी नई जेनरेशन हमारे कनेक्ट में आए तो हमारा ये उद्देश्य होना चाहिए, हमें उन्हें कहना चाहिए कि भई इसमें बहुत अच्छा करियर है बस आप लोग मेहनत नहीं कर रहे। आज वो मेहनत करेंगे, आगे उनके काम आएगी। मैं, दीपक चौरसिया, संजीव आचार्य जी हम उसी दौर के हैं। उस दौर में जितने लोग आए, उन्होंने जो मेहनत की उसी के चलते आज वो कहीं न कहीं किसी बड़े मुकाम पर हैं। आप कहीं भी, किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में, बीबीसी से लेकर टाइम्स ग्रुप और हिंदुस्तान टाइम्स में कहीं भी देख लीजिए, आपको दो-चार आईआईएमसी के लोग मिल ही जाएंगे। ये जो लिंक शुरू की है इसके बाद आईआईएमसी वालों का कनेक्शन बढ़ेगा। इससे हमको बेनिफिट भी होना चाहिए और इंडस्ट्री को भी होना चाहिए। साथ ही, जो नए बच्चे आ रहे हैं उन्हें भी इसका फायदा मिलना चाहिए। मैं और संजीव जी हफ्ते में एक न एक बार जरूर मिलते है। अगर आप लोगों को मिलना हो तो आप आ सकते है। आईआईएमसी के नाम से हम सब लोगों में से कोई ऐसा नहीं जो मना करें। बहुत-बहुत धन्यवाद!
- अवनीश जैन, स्टेट एडिटर, दैनिक भास्कर, मप्र-छग •

#iimcaa #Iimc #connection2019 #bhopal #alumini #IFFCO #Redfm #indianews #gailindia #reliance #nbt #atlanta#indianoil #zeenews #byline #bhopal #event #coverage #hccb #bds #mpt#media #partner #proud #moment #coverage #3fullpage #mobilographer
Byline Bhopal is in ♥ with the city Please contact us for Coverage of city happenings, party, wedding, event, stories, exhibition, collage/school function etc.
• www.bylinebhopal.com • www.facebook.com/bylineBhopal • Whatsapp: 7067730336 • bylinebhopal@gmail.com • www.instagram.com/bylinebhopal • www.twitter.com/bhopalbyline
Comments