माननीय राज्यपाल को भेंट किया लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का महाप्रसाद ठेकुआ
- Byline
- Nov 7, 2019
- 1 min read
भोजपुरी एकता मंच भोपाल द्वारा बुधवार को माननीय राज्यपाल लालजी टंडन को भेंट किया गया छठ पूजा का पारंपरिक महाप्रसाद ठेकुआ । माननीय राज्यपाल ने की 'बायलाइन भोपाल ' में छपी विस्तृत रिपोर्ट की प्रशंसा।

भोपाल । शीतल अटकड़े पाठे: भोजपुरी एकता मंच भोपाल द्वारा बुधवार को माननीय राज्यपाल लालजी टंडन को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का पारंपरिक महाप्रसाद ठेकुआ भेंट किया गया। मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद के नेतृत्व में राज्यपाल जी का राजभवन में शॉल से सम्मान भी किया गया। भोजपुरी एकता मंच की ओर से आयोजित होने वाले आगामी शैक्षणिक, साहित्यिक, बौद्धिक व सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और माननीय राज्यपाल को इसके लिए आमंत्रित किया गया।

माननीय राज्यपाल ने मंच के सदस्यों से मुलाकात और ठेकुआ महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने सफल छठ आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि छठ महापर्व का तो अपना महत्व और गरिमा है। हाल में शीतल दास की बगिया में आयोजित छठ आयोजन की 'बायलाइन भोपाल ' में छपी विस्तृत रिपोर्ट भी उन्हें भेंट की गई जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। इस अवसर
पर भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद, संरक्षक अभिरंजन कुमार, उपाध्यक्ष कौशल किशोर झा, गायक पं. राकेश पाठक, सचिव शिव वचन प्रजापति, शशि भूषण सिंह, अमित पाठे और शीतल अटकड़े पाठे उपस्थित रहे।
*****
(Sheetal is a Journalist Mobilographer & the Owner of Byline Bhopal)
Byline Bhopal is in ♥ with the city
Please contact us for Coverage of city happenings, party, wedding, event, stories, exhibition, collage/school function etc.
• www.bylinebhopal.com
• Whatsapp: 7067730336
• bylinebhopal@gmail.com
• www.instagram.com/bylinebhopal
• www.twitter.com/bhopalbyline
Comments