हिंदी के विद्वानों को सम्मानित करेगी पीआरएसआई
- Byline
- Oct 30, 2019
- 3 min read
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी, भोपाल चैप्टर का दीपावली मिलन व कार्यकारिणी की बैठक की गई आयोजित, अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्यकारों को करेंगे सम्मानित
शीतल अटकड़े पाठे | Byline Bhopal
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी, भोपाल चैप्टर ने गुलमोहर स्थित अरेरा फार्म्स एंड मैरिज गार्डन में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान 9 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य में काम कर रहे साहित्यकारों के सम्मान समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।13-14 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित होने वाले पीआरएसआई के नेशनल कॉन्फ्रेंस में भागीदारी को लेकर भी सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए। पिछले दिनों सफलतापूर्वक संपन्न हुई विज्ञान फिल्म कार्यशाला की आयोजक टीम का आभार प्रकट भी किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह,उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश बाजपाई, सचिव डॉ. संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, संयुक्त सचिव गोविंद चौरसिया, इरफान हैदर, नेशनल कौंसिल सदस्य विजय बोन्द्रिया, विकास बोन्द्रिया, प्रकाश शाकल्य, संजय सीठा, कमल किशोर दुबे, शैलेन्द्र ओझा, दिनेश शुक्ल, उमा भार्गव, श्रीकांत सिंह, प्रो. राजपाल सिंह, शिव हर्ष सुहालका, मीना सुहालका, अमित पाठे, शीतल अटकड़े पाठे, विनय द्विवेदी, डॉ. वी एन पाठक, मानसी ओझा, मीना ओझा, सुयश भट्ट, जे.के.चौरसिया, दिनेश मिश्र, पंकज मिश्रा, एन.के. सूर्यवंशी, वैभव सिंह, सनी जावला, जयराम वर्मा, सुहृद तिवारी भी मौजूद रहे।

मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति से स्टूडेंट्स हुए रूबर
चर्चा में अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पीआरएसआई द्वारा आयोजित वर्कशॉप के तहत हाल ही में बहुचर्चित फ़िल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति को आमंत्रित किया गया। उन्होंने इस वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स को बड़ी सहजता के साथ फ़िल्म के टेक्निकल पक्षों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्टूडेंट्स को बहुत कुछ सीखने को मिला और उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिली हैं इसलिए आगे भी इस तरह युवाओं को जोड़ने वा आगे लागे के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कोलकाता फ़िल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई दो फिल्में
श्री सिंह ने कहा कि पीआरएसआई की तरफ से 11 दिवसीय फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। वर्कशॉप के तहत जो कुछ सीखने को मिला उसे ध्यान में रखकर स्टूडेंट्स ने फिल्में तैयार कीं। ये बड़े गर्व की बात है कि आने वाली 5 नवम्बर को कोलकाता में साइंस एवं टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें से हमारे यहां से 2 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
पीआरएसआई करेगा अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्यकारों का सम्मान
आगामी 9 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य में काम कर रहे साहित्यकारों से एक ही मंच पर भेट करने का सुअवसर हम सभी को मिलने जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर देश ही नहीं विदेशों से भी कई अज्ञात साहित्यकारों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा जो कि भावी पीढ़ी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक साबित होगा। पीआरएसआई को इस कार्यक्रम में अपना योगदान देना का अवसर मिला है जिसके चलते वो इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्यकारों का सम्मान करेंगे।
2020 में नेशनल कांफ्रेंस के आयोजन की संभावना कोलम्बो में
2020 में पीआरएसआई की नेशनल कांफ्रेंस भोपाल में होने की संभावना है। साथ ही साथ हमें श्रीलंका सरकार से भी सपोर्ट मिलने की बात चल रही है। इसलिए ऐसी संभावना है कि 2020 की नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन कोलम्बो में किया जाए। अगर ऐसा होता है तो भोपाल में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन को एक साल आगे बढ़ाकर 2021 में भोपाल में आयोजित किए जाने की संभावना पर विचार हो रहा है।
पर्यावरण और स्पोर्ट्स जर्नलिस्म पर होंगी वर्कशॉप्सः पुष्पेंद्र पाल सिंह
श्री सिंह ने कहा कि पीआसएसआई की नेशनल कांफ्रेंस में युवाओं के लिए सीखने का एक बड़ा सुअवसर होगा। अभी तक पीआरएसआई भोपाल की सभी वर्कशॉप्स को भी काफी सराहा गया। साथ ही आगे चलकर पर्यावरण और स्पोर्ट्स जर्नलिज्म पर कोई वर्कशॉप आयोजित की जाए, ऐसे सुझाव भी मिले हैं जिन पर विचार किया जा रहा है।
(Sheetal is a Journalist, Mobilographer & the owner of Byline Bhopal)
Byline Bhopal is in ♥ with the city Please contact us for Coverage of city happenings, party, wedding, event, stories, exhibition, collage/school function etc
• www.bylinebhopal.com • Byline Bhopal
• Whatsapp: 7067730336
• bylinebhopal@gmail.com
Comments