भोपाल जैसा प्यार कहीं नहीं: करीना कपूर
- Byline
- Dec 7, 2018
- 5 min read
Updated: Dec 18, 2018

शीतल अटकड़े | दिसंबर की पहली संडे मॉर्निंग 'रन भोपाल रन' मैराथन 2018 के नाम रही। गुलाबी ठंड के बीच पूरा भोपाल और देशभर से आए हजारों रनर्स ने इसमें हिस्सा लिया। उनका जोश, जुनून और जज्बा देखने लायक रहा। हो भी क्यों ना, क्योंकि इसके पीछे मोटिव था- आॅर्गन डोनेशन और रोड सेफ्टी के लिए अवेयरनेस। इस कॉज को सपोर्ट करने के लिए भोपाल की बेगम करीना कपूर खान और माचोमैन एक्टर टाइगर श्रॉफ भी मैराथन में बतौर गेस्ट पहुंचे। करीना ने भोपाल की एनर्जी और फैन फॉलइंग देखकर कहा कि भोपाल जैसा प्यार कहीं देखने को नहीं मिलता। मैराथन की थीम 'ग्रीन भोपाल और हेल्दी भोपाल' रही। फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर की टी- शर्ट पहने रनर्स ने पहले जुम्बा डांस कर खुद को वॉर्म-अप किया। 5, 11 और 21 किलोमीटर अलग-अलग कैटेगरी में लगभग 20 हजार रनर्स ने मैराथन में पार्टिसिपेट किया। मैराथन का फ्लैग-आॅफ लाल परेड ग्राउंड स्थित नेहरू स्टेडियम से हुआ।
सलामवालैकुम भोपाल, गुड मॉर्निंग। थैंक यू सोच मच। मुझे लगता है, हमारे लिए इतना सारा प्यार और कहीं नहीं देखा मैंने जितना आज भोपाल में मिल रहा है। थैंक यू सो मच। हमें रन भोपाल रन में, इतने स्पेशल कॉज के लिए इनवाइट किया। मैं खुश हूं इसका हिस्सा बनकर। भोपाल मेरे लिए घर जैसा है और मैं भोपाल वापस आकर बेहद खुश हूं। टाइगर और मुझे यहां इन्वॉल्व करने के लिए सभी का शुक्रिया। इतनी खूबसूरत सुबह भोपाल में रन भोपाल रन और आॅर्गन डोनेशन के लिए आना बहुत खुशनुमा है। मैं यहां फिर आना चाहूंगी। हेल्थ और फिटनेस के लिए दौड़ तो जरूरी है ही लेकिन आॅर्गन डोनेशन जैसे सोशल कॉज के लिए आप सभी का इतना सपोर्ट देखकर बहुत खुशी हो रही है। अगर टाइगर श्रॉफ की बात करें तो टाइगर के स्टेमिना के मुताबिक वो 20 नहीं 40 किलोमीटर आराम से दौड़ लेंगे। लेकिन मैं वादा करती हूं अगली बार मैं भी कम से कम 10 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने की कोशिश करूंगी। मैं भोपाल जा रही हूं ये जानकर सैफ को भी मुझसे जलन हो रही थी।
- करीना कपूर खान
सबसे पहले तो सलाम वालैकुम, नमस्ते भोपाल। कैसे हैं आप सब? सॉरी मैं खुद को भी नहीं सुन पा रहा हूं। होप सो, आप मुझे सुन पा रहे हो। आज बहुत खुश हूं मैं क्योंकि ये मैराथन बहुत अच्छे कॉज के लिए आयोजित की गई है। सबसे पहले आप सभी को शुभकामनाएं कि आप इतने अच्छे कॉज के लिए दौड़े। आप सभी को बहुत- बहुत शुक्रिया इस स्पेशल कॉज से हमें जोड़ने के लिए। मैं बस यहीं कहना चाहूंगा कि ये अब तक की बेस्ट क्राउड है जो मैंने अब तक देखी है। थैंक यू सो मच भोपाल।
- टाइगर श्रॉफ
भोपाल बने दुनिया का नंबर-1 आॅर्गन डोनेशन हब
रन भोपाल रन की इस बार खास बात ये रही कि सिटी के लोगों ने इसको अपना बनाकर आगे बढ़ाया है। ये सारी एक्टिविटी हम इसीलिए करते हैं ताकि भोपाल का नाम वर्ल्ड मैप पर जाना जाए। हम चाहते है कि भोपाल दुनिया में ऐसे शहर के तौर पर जाना जाए जिसने आॅर्गन डोनेशन के जरिए सबसे ज्यादा लोगों को जिंदगी दी हो। अभी भी भोपाल में आउट आॅफ स्टेशन से 2000 से ज्यादा लोगों का पार्टिसिपेशन रहता है। और ये पार्टिसिपेशन बढ़ता जा रहा है। हमें तो लगता नहीं है कि ये हमारी आॅगेर्नाइजेशन का इवेंट है बल्कि शहर के लोगों ने इसे अपनाकर उनका बना लिया है। साथ ही हमारा भोपाल का रूट बहुत खूबसूरत है, ऐसा रुट उनको कहीं नहीं मिलता। हमारा रुट लेक व्यू, म्यूजियम से होकर गुजरता है, ऐसा रुट रनर्स को कहीं नहीं मिलता। बड़े शहरों में काफी रश रहता है। इस खूबसूरत शहर के चलते इस मैराथन की खूबसूरती और बढ़ जाती है। अब से हम अलग-अलग शहरों में भी मैराथन आयोजित करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अवेयर हो सके और पार्टिसिपेशन भी बढ़े।
-अमिता चांद, प्रेसिडेंट,रन भोपाल रन, भोपाल आॅर्गन डोनेशन सोसाइटी
एन्वायरनमेंट, टोबैको छोड़ना और आॅर्गन डोनेशन, ये सब इतने अच्छे कॉज है कि पूरी दुनिया चाहती है कि ये संसार ऐसा बने जहां वो खुशहाल जिंदगी बिता सके। हमारे भोपाल में जान है। भोपाल में दम है। रन भोपाल रन उसी स्पिरिट का एक नमूना है। आज आॅर्गन डोनेशन और एन्वायरनमेंट जैसी सारी अच्छाई के लिए सारा शहर इकट्ठा होता है, दौड़ता है। परिवार का परिवार यहां 5, 11 और 21 किलोमीटर की दौड़ में शामिल होकर पूरे देश को ये बता रहे हैं कि अगर ये पूरा देश जाग जाए, उठ जाए, एक हो जाए, तो दुनिया का कोई भी ऐसा काम नहीं जिसे हम पूरा ना कर सके। रन भोपाल रन में लोगों का पार्टिसिपेशन भी साल दर साल बढ़ता जा रहा है, पहले 10 हजार, फिर 15 फिर 20 और इस साल इससे भी ज्यादा रनर्स शामिल हुए हैं। और बहुत जल्दी आप देखेंगे स्टेट बाउंड्री पार करके ये इवेंट एक नेशनल लेवल का इवेंट हो जाएगा और उसके बाद इंटरनेशनल इवेंट हो जाएगा।
- अरुणेश्वर सिंह देव
अगले साल के लिए जनवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
हमारा ये इनिशिएटिव आॅर्गेनिकली ग्रो कर रहा है। इस साल हमें लोगों का बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। हर बार की अपेक्षा इस बार क्राउड बहुत थी। साथ ही साथ इस बार 4 हजार वॉलिंटियर्स का भी साथ रहे। इसी सपोर्ट से चलते जल्द ही हम रन भोपाल रन-2019 की तैयारियों में जुट जाएंगे। अगले साल भोपाल मैराथन का पांचवा साल होगा। इसके रेजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2019 से ही शुरू हो जाएंगे। शुरूआत में रजिस्ट्रेशन करने वाले पार्टिसिपेंट्स को मैराथन के समय उनके नाम की प्रिंटेड टी-शर्ट दी जाएगी।
- तन्मय जैन
4 साल में डबल से ज्यादा हुए पार्टिसिपेंट्स
रन भोपाल रन 2018
कैटेगरी : 21,11 और 5 किलोमीटर
रेजिस्ट्रेशन : 19,600
पार्टिसिपेशन : महिला - 9,000 (45%)
: पुरुष - 10,000 (50%)
: एलीट - 500+
रन भोपाल रन 2017
कैटेगरी : 21,11 और 5 किलोमीटर
रेजिस्ट्रेशन : 18,600
पार्टिसिपेशन : महिला - 7,000 (40%)
: पुरुष - 11,300 (60%)
: एलीट - 400
रन भोपाल रन 2016
कैटेगरी : 21,11 और 5 किलोमीटर
रेजिस्ट्रेशन : 12,117
पार्टिसिपेशन : महिला - 2,971 (25%)
: पुरुष - 9,146 (75%)
: एलीट - 281
रन भोपाल रन 2015
कैटेगरी : 11,5 और 2 किलोमीटर
रेजिस्ट्रेशन : 9,170
पार्टिसिपेशन : महिला - 1,900 (22%)
: पुरुष - 7,180 (78%)
: एलीट - 81
हम लेडीज का ये साड़ी स्पीक ग्रुप साड़ी को प्रमोट करता है। साड़ी पहनना आपकी फिटनेस में कहीं कोई बैरियर नहीं है। आप किसी भी ड्रेस को पहनकर रनिंग, जॉगिंग कर सकते हैं। इस मैराथन में हमारे ग्रुप ने मेंबर्स ने 5,11 किलोमीटर की रेस में पार्टीसिपेट किया है। इस ग्रुप की तकरीबन 148 लेडीज ने इस मैराथन में पार्टीसिपेट किया। किसी ने माहेश्वरी, तो किसी ने सिल्क, कॉटन सिल्क, लिनिन, शिफॉन और भी कई तरह की हैंडलूम साड़ियों को पहनकर इस मैराथन में हिस्सा रही।
Comments