Credited with WIN
- Byline
- Apr 11, 2019
- 3 min read
A FRIENDLY T-20 CRICKET MATCH HAS BEEN ORGANISED AT SAI CAMPUS BETWEEN SPORTS AUTHORITY OF INDIA & ANDHRA BANK
Sheetal Atkade @bylinebhopal

Sports Authority of India hosted a friendly Cricket Match between the staff members of sports authority of India and Andhra Bank in the playground of SAI. The match was played for 20 overs and was won by 39 runs by the SAI - XI team. The match enthralled the spectators and the players alike and even the scorching heat could not dampen the spirit and enthusiasm.
Winning the toss, SAI- XI elected to bat first and put the Andhra - XI to field. The opening batsman Ravishankar Meena and Umashankar from SAI -XI team not only proved their mettle but they also ensured that there was never a dull moment in the match. Team showcased their impeccable fielding talent. SAI - XI team emerged as the winners of the match and won by 39 runs. The match was indeed a very closely fought match with a nail biting finish. The entire atmosphere reverberated with the collective sighs and applause from the audience. In the end the Regional Director of SAI, Rajendra Singh and the Zonal Manager of Andhra Bank, Bhopal, Ramakant Pradhan handed over the trophy to the winner team.•
आंध्रा बैंक V/S साई टी-20 मैच
साई की जीत, टीम ने 133 पर ऑलआउट होकर आंध्रा बैंक 97 रनों पर किया ऑलआउट

देश में आईपीएल का खुमार जारी है, इसी माहौल में आज आंध्रा बैंक और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बीच टी-20 मित्रता मैच का आयोजन किया गया। रविवार सुबह साई के बिसनखेड़ी स्थित प्रशिक्षण केंद्र के मैदान पर हुए इस मैच में साई की टीम का प्रतिनिधित्व रािजन्द्र सिंह ने किया। वहीं, आंध्रा बैंक के कैप्टन रमाकांत प्रधान रहे। दोनों टीमों की ओर से पुरुष और महिला कर्मचारियों की साझा टीम ने हिस्सा लिया। साई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 133 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, आंध्रा बैंक इस स्कोर का पीछा करते हुए 97 रन पर 17वें ओवर में ऑल आउट हो गई।
आंध्रा बैंक के ज़ोनल मैनेजर रमाकांत प्रधान ने साई के प्रशिक्षु खिलाड़ियों श्रुति सरवैया (वुशु) और विवेक यादव (जूडो) को सम्मानित किया। प्रशिक्षु खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आंध्रा बैंक की ओर से साई को रेफ्रिजरेटर भेंट किए गए। प्रधान ने कहा कि जो खिलाड़ी देश के सम्मान और गौरव के लिए खेल रहे हैं उन्हें सुविधाएं देना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम के अंत में साई के क्षेत्रीय निदेशक रािजन्द्र सिंह ने आयोजन की सराहना की और आगे भी ऐसे आयोजन करने की बात कही। उन्होंने आंध्रा बैंक टीम की तगड़ी टक्कर और स्पोर्ट्समैन स्प्रिट की जमकर तारीफ की।कार्यक्रम के अंत में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बॉलर सहित सभी खिलाड़ियों को उपहार और मोमेंटो प्रदान किए गए। आंध्रा बैंक के प्रबंधक गंगाधर राव और मनोज सिंह ने सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुझे बहुत खुशी है कि आज का मैच खेल भावना से खेला गया। न सिर्फ खिलाड़ियों ने बल्कि यहां ऑडियंस में मौजूद दर्शकों ने भी मैच का मज़ा लिया। दो सेक्टर्स के बीच ये मैच काफी रोमांचक रहा। मैं चाहूंगा कि अलगी बार हम सब अपनी फैमिलीज़ के साथ मैच में उतरे। भारतीय खेल प्राधिकरण सिर्फ क्रिकेट को सपोर्ट नहीं करता। लेकिन अब मुझे यकीन है कि जब मैं ये रिपोर्ट डीजी साहब को भेजूंगा तो उन्हें भी लगेगा कि अब क्रिकेट को शामिल कर लेना चाहिए।
- राजिंदर सिंह, रीजनल डायरेक्टर, साई
जब मेरे बैंक के लोग मेरे पास इस क्रिकेट मैच का प्रोपोज़ल लेकर आये तो मैंने कहा पागल हो गए हो, जो दिन भर बैंकिंग के काम करते हैं वो क्रिकेट मैच खेलेंगे वो भी साई के साथ। लेकिन जितना मैंने सोचा था मेरी उम्मीद से कई गुना बढ़कर ये सभी आज खेले और खेल भावना से खेले। खेल को एन्जॉय करते हुए, ये हम सभी के लिए मूड बूस्टर की तरह था। संडे के दिन वो भी इतनी सुबह ये सभी यहां ग्राउंड पर पहुँच गए बड़ी बात है। यहां 3- 4 घण्टे में जो एनर्जी मिली है उससे हम पूरा महीना खींच लेंगे।
- रमाकांत प्रधान, ज़ोनल मैनेजर, आंध्रा बैंक
स्कोर
साईः 133 रन पर ऑलआउट, 19.2 ओवर
आंध्रा बैंकः 97 रन पर ऑलआउट, 17 ओवर
मैन ऑफ द मैचः कमलेश मीणा (साई)
बेस्ट बैट्समैनः भूपेन्द्र सिंह भट्टी (आंध्रा बैक)
बेस्ट फील्डरः लव राजू (आंध्रा बैक)
बेस्ट बॉलरः प्रतीक (आंध्रा बैक)
(Sheetal is a Journalist, Mobilographer & the owner of Byline Bhopal)
Byline Bhopal is in ♥ with the city Please contact us for Coverage of city happenings, party, wedding, event, stories, exhibition, collage/school function etc.
• www.bylinebhopal.com • Byline Bhopal • Whatsapp: 7067730336 • bylinebhopal@gmail.com • www.instagram.com/bylinebhopal • www.twitter.com/bhopalbyline
Commenti