जिन्होंने लगवाया टीका उन्हें WWF ने गिफ्ट किया पौधा
- Byline
- Jun 7, 2021
- 2 min read
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा वितरण, वेबीनार सहित अन्य प्रतियोगिताओं का
किया गया आयोजन

Byline Bhopal
डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सर्वप्रथम पुलिस लाइन नेहरू नगर भोपाल में जिला प्रशासन भोपाल एवं जिला चिकित्सा विभाग भोपाल द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 का टीका शिविर में लगवाया उन्हें एक पौधा प्रदान किया गया यह कार्यक्रम माननीय जिला कलेक्टर महोदय से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात आयोजित किया गया।
नेहरू नगर पुलिस लाइन कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया द्वारा 200 पौधों का वितरण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया द्वारा कुल 500 पौधों का वितरण टीका प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को किया जाएगा। दूसरी गतिविधि के अंतर्गत हमारे द्वारा स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी को घर की इस्तेमाल की हुई अनुपयोगी वस्तुओं से किसी उत्पाद का निर्माण करना था जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रविष्टियां प्रेषित की। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया द्वारा आयोजित आज की अंतिम गतिविधि में हमारे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना भोपाल एवं भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश तथा भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक जूम वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के लिए प्रदान की गई थीम "पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्स्थापना" (ecosystem restoration ) विषय पर आयोजित किया गया जिसमें श्री आर.एन. सक्सेना,भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, जो कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मध्य प्रदेश वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं के द्वारा उक्त विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया साथ ही 200 से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही उत्सुकता से इसे सुना गया। इस वेबीनार में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया।
Commentaires