पत्रकारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए योजना बना रही है कमलनाथ सरकारः पीसी शर्मा
- Byline
- Nov 17, 2019
- 3 min read
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर युवा पत्रकार संघ द्वारा "पत्रकारिता की चुनौतियां एवं समाधान' विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोले जनसंपर्क मंत्री
Sheetal Pathe Pawar . Byline Bhopal
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर "पत्रकारिता की चुनौतियां एवं समाधान' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। युवा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में मध्य प्रदेश की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ पत्रकार और बंसल न्यूज चैनल के हेड शरद द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि पत्रकारिता ही एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जो आज भी चुनौतियों की बात करता है। भले ही अर्थवादी व्यवस्था में कोलगेट बनाना और समाचार पत्र निकालना एक जैसा हो गया हो लेकिन हमें इसके लिए समाधान तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से पत्रकारिता पर हमले तेज हुए हैं। पत्रकारों की विश्वनीयता को संकट में डाला जा रहा है लेकिन हमें एक होना होगा। उन्होंने इस अवसर पर वकीलों और पुलिसकर्मियों का उदाहरण दिया और कहा कि अगर पत्रकार एकजुट हो जाएंगे तो क्रांति कर सकते हैं।

एकजुट होना होगाः शरद द्विवेदी
पत्रकारिता में जो चुनौतियां पैदा हुए हैं उसके लिए समाधान तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से पत्रकारिता पर हमले तेज हुए हैं। पत्रकारों की विश्वनीयता को संकट में डाला जा रहा है। हमें एक होना होगा। हमें एकजुटता की जरूरत है। में इसके लिए समाधान तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से पत्रकारिता पर हमले तेज हुए हैं। पत्रकारों की विश्वनीयता को संकट में डाला जा रहा है। हमें एक होना होगा। हमें एकजुटता की जरूरत है।
खबर एक लाइन का ही तो खेल हैः पुष्पेंद्र पाल सिंह
वरिष्ठ पत्रकार और संपादक मृगेंद्र सिंह ने युवा पत्रकारों को नसीहत देते हए कहा कि हम ब्रेकिंग न्यूज के चक्कर में विश्वनीयता खत्म कर रहे हैं। अपने अंदर विश्वास पैदा कीजिए। यह विश्वास आपको पढ़ने की आदत डालने और मेहनत करने से आएगा। जबकि रोजगार और निर्माण के संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह ने पत्रकारिता के इतिहास पर परिचर्चा के दौरान कहा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है। पत्रकारिता में चुनौतियां जरूर बढ़ी हैं लेकिन इन चुनौतियों से पार पाने का समाधान है धैर्य और अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करना। उन्होंने कहा कि खबर में एक लाइन का ही खेल होता है और उस एक लाइन को लिखने से आपको किसने रोका है।
युवाओं को नया तलाशने की जरूरतः आदित्य श्रीवास्तव
वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय हिंदी मेल के संपादक विजय दास ने कहा कि जो गलत दिखता है वह लिखना पड़ेगा ताकि वह सुधर जाए। पत्रकारों के आदर्श नारद के नाम का एक ही अर्थ है जिसकी बात को कोई रद्द ना कर सके वही नारद है। युवा पत्रकार और दूरदर्शन के टीवी न्यूज एंकर आदित्य श्रीवास्तव ने वर्तमान पत्रकारिता की चुनौतियों पर कहा कि बाइट और टिक-टॉक तक ही हमारी पत्रकारिता क्यों सीमित हो गई है। जबकि हमें कुछ नया तलाशने की जरूरत है। पत्रकार शशिकांत त्रिवेदी ने पत्रकारिता के आर्थिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता जल्दबाजी में निकाला गया इतिहास है। पत्रकार सरमन नगेले ने बताया कि सोशल मीडिया ने गेटकीपर की भूमिका को स्थान दिया है। विज्ञापन रूपी समाचार को सभी समझने लगे हैं लेकिन सेल्फ रेग्युलेशन की आज ज्यादा जरूरत है। इस परिचर्चा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी भी शामिल हुए। युवा पत्रकार संघ के सचिव दिनेश शुक्ल ने इस मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष ह्रदेश धारवार, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज द्विवेदी और कार्यकारिणी सदस्य दीपक राय सहित युवा पत्रकार संघ से जुड़े अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
*****
(Sheetal is a Journalist Mobilographer & the Owner of Byline Bhopal)
Byline Bhopal is in ♥ with the city
Please contact us for Coverage of city happenings, party, wedding, event, stories, exhibition, collage/school function etc.
• www.bylinebhopal.com
• Whatsapp: 7067730336
• bylinebhopal@gmail.com
• www.instagram.com/bylinebhopal
• www.twitter.com/bhopalbyline
Comments